उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को CBI ने समन किया…

राष्ट्रीय

उत्तराखंड स्टिंग केस में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई एक्शन मोड में है। केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पूछताछ का नोटिस दिया गया है। उनके साथ-साथ कांग्रेस के एक अन्य दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को भी सीबीआई ने नोटिस थमाया है। सीबीआई दोनों सीनियर नेताओं का वॉयस सैंपल लेगी। एक्सिडेंट के बाद अस्पताल में इलाज करा रहे हरीश रावत को सीबीआई ने वहीं पर नोटिस थमाया। इस पर उन्होंने आश्चर्य जताया। वहीं, हरक सिंह रावत ने भी सीबीआई का नोटिस मिलने की पुष्टि की है। दोनों नेताओं को सीबीआई के समक्ष 7 नवंबर को पेश होना है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक पेज पर खुद को नोटिस दिए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई, सीबीआई के दोस्त आए। उन्होंने मुझे एक नोटिस दिया तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ। मैंने कहा कि जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने आ रहे हैं तो सीबीआई को लगा होगा फिर कहीं कि मुझसे, देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है। इसलिए हॉस्पिटल में ही उन्होंने मुझे नोटिस थमा दिया। पूर्व सीएम को अस्पताल में नोटिस दिए जाने पर सवाल उठाए जाने लगे हैं।