सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू

राष्ट्रीय

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज शनिवार से शुरू हुई पहले दिन 10वीं कक्षा के छात्रों की इंग्लिश कम्युनिकेटिव, लैंग्वेज एंड लिटरेचर की परीक्षा और 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू हो गयी है इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए 42 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं देश भर में 7,842 परीक्षा केंद्रों और 26 देशों में होंगी। 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक और 10वीं की 15 फरवरी से 18 मार्च तक चलेंगी।