रायपुर में आज से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, कई स्टार्स लेंगे हिस्सा,एयरपोर्ट पर बच्चों के साथ दिखे रितेश देशमुख

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज से सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग होने जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने बॉलीवुड के सितारे रायपुर पहुंचे हैं। एक्टर रितेश देशमुख, सोहेल खान, आफताब शिवदसानी और शरद केलकर जैसे सितारे रायपुर एयरपोर्ट पर नजर आए।

रायपुर में खेलेंगे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, सोनू सूद और सुनील शेट्टी कल आएंगे | Raipur CCL Bollywood actor Sohail Khan reached Raipur Ritesh Deshmukh, CCL 2023 Raipur Chhattisgarh - Dainik ...

इन बॉलीवुड कलाकारों के अलावा रायपुर में भोजपुरी, बंगाल, पंजाब और साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स भी पहुंचे हैं जो रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के साथ क्रिकेट मैच खेलते नजर आएंगे। रायपुर एयरपोर्ट में इन कलाकारों का स्वागत छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने किया।

रायपुर में खेलेंगे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, सोनू सूद और सुनील शेट्टी कल आएंगे | Raipur CCL Bollywood actor Sohail Khan reached Raipur Ritesh Deshmukh, CCL 2023 Raipur Chhattisgarh - Dainik ...

एयरपोर्ट पर रितेश देशमुख अपने दोनों बेटों के साथ पहुंचे, सोहेल खान, आफताब और शरद केलकर भी पहुंचे। एक्टर और क्रिकेट शो एंकर समीर कोचर, हुमा कुरैशी के भाई बॉलीवुड एक्टर सलीम साकिब भी पहुंचे। तमिल एक्टर आर्या भी रायपुर आए हैं।

रायपुर में आज से सीसीएल 2023 के आगाज के बाद ओपनिंग मैच बंगाल टायगर्स और कर्नाटक बुलडोजर्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच भी आज ही चेन्नई रहिनोस और मुंबई हीरोज के बीच खेला जाएगा। जबकि 19 फरवरी को केरला स्ट्रीकर्स और तेलगु वॉरीयर्स के साथ और भोजपुरी दबंग, पंजाब द शेर के साथ आपस में भिड़ेंगे।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन बीते 9 वर्षों से किया जा रहा है। रायपुर में होने जा रहे मैच में रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, सोहेल खान, मनोज तिवारी, रवि किशन, सोनू सूद, दिनेश लाल यादव जैसी फिल्मी हस्तियां खेलती नजर आएंगी।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड, टॉलीवुड के साथ-साथ तमाम प्रादेशिक फीचर फिल्मों के अभिनेता अपनी-अपनी टीम लेकर पार्टिसिपेट करते हैं। इस वर्ष 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 18 फरवरी को दो मैच और 19 फरवरी को दो मैच होंगे। मैंचों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।