प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर सेलेब्स ने जताया दुख

मनोरंजन राष्ट्रीय

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार को प्रधानमंत्री की मां ने अंतिम सांस लीं. कुछ दिनों से पीएम मोदी की मां की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. इसलिये उन्हें अहमदाबाद के यूएन हॉस्पिटल में एडिमट कराया गया था. प्रधानमंत्री की जिंदगी में आए इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शोक व्यक्त किया है.

अनुपम खेर ने लिखा पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के बेहद करीब थे. काम से समय निकालकर वो अकसर अपनी मां से मिलने जाया करते थे. चुनावी जीत हो या कोई त्योहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां का आर्शीवाद लेना नहीं भूलते थे. दुख की इस घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Koppikar Narang (@isha_konnects)

अनुपम खेर के अलावा अक्षय कुमार, सोनू सूद, कपिल शर्मा और कई अन्य सेलेब्स ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है.

अस्पताल में एडमिट थीं पीएम की मां
प्रधानमंत्री मोदी की मां को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें फौरन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया, जहां शुक्रवार को उनका निधन हो गया.
प्रधानमंत्री जब भी अपनी मां से मुलाकात करने जाते, वहां से ढेर सारी यादें लेकर लौटते. तस्वीरों में दोनों के बीच का खास बॉन्ड भी साफ देखा जा सकता है. मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया था. ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला, तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.’