सीमेंट कंपनियां ने बढ़ा दिए 15 रुपए तक सीमेंट के दाम….

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : सीमेंट कंपनियां अब भी बेलगाम हैं। कंपनियों ने सितंबर में कीमत में 50 रुपए का इजाफा किया था। प्रदेश सरकार के दबाव के बाद कंपनियों ने जहां खुले बाजार के दाम 45 रुपए कम किए थे, वहीं नाम ट्रेड में 30 रुपए ही दाम कम किए। सरकार ने साफ चेताया था कि अब कभी भी दाम बढ़ाने से पहले सरकार को इसका कारण बताकर मंजूरी लेनी पड़ेगी, लेकिन सीमेंट कंपनियों पर सरकार का यह दबाव काम नहीं आया है। कंपनियों ने 10 से 15 रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं।

सीमेंट कारोबारियों के मुताबिक, बिलिंग में तो खेल हो रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद कंपनियों ने दाम कम करने की बात जरूर की, लेकिन बिलिंग आज भी पहले के बढ़े हुए दाम पर ही हो रही है। ज्यादातर कंपनियां 300 से 322 रुपए की बिलिंग कर रही हैं। जबकि कीमत कम होने के बाद दाम 250 से 285 रुपए हैं, लेकिन कंपनियां डीलरों को स्कीम देकर दाम कम कर दे रही थी। अब स्कीम में कटौती कर दाम बढ़ाने की तैयारी है। अब 10 से 15 रुपए दाम बढ़ने के बाद कीमत 260 से 300 रुपए हो गई है। यह कीमत थोक सीमेंट की है। चिल्हर में दाम इससे 20 से 30 रुपए ज्यादा हैं।