रायपुर में माइनिंग कंपनी के कार्यालय में सेंट्रल-GST की रेड, टैक्स चोरी के शक में छापेमारी..

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : रायपुर में माइनिंग कंपनी के कार्यालय में केंद्रीय जीएसटी का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि छापा टैक्स चोरी की शक में पड़ा है। जीएसटी के अफसर कंपनी के कार्यालय में कागजातों की जांच पड़ताल कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ जारी है छापेमारी के दौरान AS Mining के कार्यालय और गोदामों में महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच की जा रही है। AS Mining पर बड़ी मात्रा में जीएसटी भुगतान में अनियमितता और फर्जी बिलिंग के जरिए कर चोरी के आरोप हैं। इस छापेमारी में अब तक कुछ अहम दस्तावेज बरामद होने की बात सामने आई है, जो जांच को आगे बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं।