रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। अब सभी राजनीतिक पार्टियों अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं। इसी बीच कल यानी 18 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपने 53 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है।
#एजाज़_ढेबर को नहीं मिला टिकट तो#नाराज_कार्यकर्ता ने अपने ऊपर चिड़ा मिट्टी तेल @bhupeshbaghel @BJP4CGState @aajtak @ajayjamwalbjp @ArunSao3 @BJP4India pic.twitter.com/0YLihgrYx4
— Saksham sahu Gupta BJP ( Modi ka parivar ) .💪🪷 (@saksham_gu59466) October 19, 2023
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद बगावत शुरू हो गई है. दूसरी सूची में नाम नहीं होने के कारण मेयर ऐजाज ढेबर के समर्थक काफी नाराज है। आज एक युवक ने जान देने की कोशिश किया है। जानकारी के मुताबिक काली मंदिर के सामने आत्मदाह करने के लिए मिट्टी तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश किया है।
मौके पर मौजूद पुलिस वालो ने जान बचा ली और गाड़ी में थाने लेकर चले गए। बता दें कि कल शाम कांग्रेस ने 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। जिसमें कई विधायकों की टिकट काटी गई है। इस बीच अब कई दावेदारों ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।