छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के काफिले ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी.
इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक पायलेटिंग वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हुई है.
बिलासपुर से रायपुर जाते समय बेमेतरा के नांदघाट में हादसा हुआ है. मृतक गोपाल दास निषाद नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम करमसेन का रहने वाला था. परिवार में मातम पसर गया है.