सीजी बोर्ड परीक्षा…10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी, दसवीं की परीक्षा 21, बारहवीं की 20 फरवरी से होगी शुरू

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने नया साल शुरू होने से पहले ही 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ भी इस बार बोर्ड परीक्षाओं को समय पर कराने की तैयारी में है। जारी कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी 2026 से 18 मार्च 2026 तक, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से 13 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी।

12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल: 20 फरवरी से 18 मार्च तक

12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी। पहला पेपर भूगोल और भौतिक शास्त्र का रखा गया है। इसके बाद कला, वाणिज्य और विज्ञान सभी संकायों की परीक्षाएं क्रमवार आयोजित की जाएंगी। अंतिम परीक्षा 18 मार्च को होगी।

12वीं परीक्षा के मुख्य बिंदु

परीक्षा समय: सुबह 9:00 से 12:15 बजे तक

छात्रों को 9:00 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना आवश्यक

प्रथम प्रश्नपत्र: भूगोल / भौतिक शास्त्र 20 फरवरी

अंतिम प्रश्नपत्र: 18 मार्च

10वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल: 21 फरवरी से 13 मार्च तक

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी। पहला पेपर आमतौर पर भाषा विषयों का रहता है, जबकि अंतिम परीक्षा 13 मार्च को समाप्त होगी। मंडल ने बताया कि होली के दिन किसी भी वर्ग की परीक्षा नहीं रखी जाएगी।

CGBSE सचिव पुष्पा साहू के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं मिलाकर करीब 6 लाख विद्यार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। मंडल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

एग्जाम सेंटर में समय की सख्ती

छात्रों को निर्धारित समय 9 बजे से पहले सेंटर में पहुंचना होगा।

9 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

उत्तर पुस्तिका और प्रश्नपत्र वितरण का समय तय किया जाएगा ताकि परीक्षा सुचारू रहे।

छात्रों और अभिभावकों के लिए सलाह

आधिकारिक वेबसाइट से पूरा टाइम टेबल डाउनलोड करें।

एडमिट कार्ड स्कूलों के माध्यम से जल्द जारी होंगे।

समय से पहले सेंटर पहुंचें और प्रैक्टिकल की तैयारी भी पूरी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *