राज्य सेवा परीक्षा 2023 का इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही इसको लेकर नया शेड्यूल जारी किया जायेगा उसी के आधार पर आगे साक्षात्कार शुरू किया जाएगा। राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए आज 15 अक्टूबर से इंटरव्यू शुरू होना था इसके साथ ही पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण वर्मा के निर्देशन में पूर्व में बनाई गई इंटरव्यू कमेटी भी भंग कर दी गई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक से मिली जानकारी के अनुसार संशोधित साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन की नई तिथियों की घोषणा जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जारी की जाएगी।