CGPSC 2023 रिजल्ट : बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा बने टॉपर, लड़कियों में मृणमयी शुक्ला रही अव्वल

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। पीएससी 2023 के लिए कुल 703 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे। कुल 243 पदों पर ली गयी परीक्षा में मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। जिसके बाद इंटरव्यू के लिए 703 युवा सेलेक्ट हुए। सभी का साक्षात्कार लिया गया, जिसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया है। लोक सेवा आयोग ने कल गुरुवार को राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस रिजल्ट में बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा ने पहली रैंक हासिल कर नाम रोशन किया है. रविशंकर वर्तमान में बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. रविशंकर वर्मा की सीजीपीएससी की परीक्षा में टॉपर बनने के बाद घर में खुशी का माहौल है. उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. रविशंकर वर्मा बलौदा बाजार जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम कोसमंदी के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2012 में एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद रविशंकर वर्मा 2015 तक मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना देखा, जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग का काम छोड़कर छत्तीसगढ़ वापस लौट आए. हालांकि इस बीच उनका चयन बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के पद पर हुआ, जिनकी इन दिनों रायपुर में ट्रेनिंग चल रही है रविशंकर वर्मा इससे पहले पांच बार पीएससी की परीक्षा दिए, लेकिन इस बार सफलता हाथ लगी.

रविशंकर के पिता बालकृष्ण वर्मा किसान है. वहीं माता योगेश्वरी साहू गृहणी है. रविशंकर चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है. रविशंकर की शुरुआती पढ़ाई कुसमुंदा गांव से हुई. इसके बाद नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई कालाबाड़ी स्कूल रायपुर से की. इसके बाद आगे की पढ़ाई एनआइटी रायपुर से की. जारी मेरिट सूची के अनुसार, रविशंकर वर्मा पीएससी की परीक्षा में 803.5 अंक हासिल किए.

टॉप 10 की बात करें तो रविशंकर वर्मा टॉपर रहे हैं। वहीं मृणमयी शुक्ला सेकंड टॉपर, आस्था शर्मा थर्ड टॉपर रही है। वहीं किरण राजपूत को चौथा, नंदिनी को पांचवा, सोनल यादव को छठा, दिव्यांश सिंह चौहान को सातवां, सशांक कुमार को आठवां, पुणीत राम को नौंवा और उत्तम कुमार को 10वां स्थान मिला है।