विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर सभापति जगदीप धनखड़ का जवाब – ‘किसान का बेटा हूं, झुकूंगा नहीं’,

राष्ट्रीय

राज्यसभा में आज शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति पर आरोप लगाया कि वह सदन को नियमों के तहत नहीं चला रहे हैं। इसके जवाब में उपराष्ट्रपति और सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “आपको पीड़ा होती है कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा कैसे बैठा है।” संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। विपक्षी दलों ने सभापति पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया, खासकर जब वह बीजेपी के सांसदों को बोलने का अधिक अवसर दे रहे थे। इस पर जवाब देते हुए सभापति धनखड़ ने कहा, “मैं किसान का बेटा हूं, मैं मर जाऊंगा मगर झुकूंगा नहीं। आपलोगों ने संविधान की धज्जियां उड़ा दीं, मैंने बहुत बर्दाश्त किया।” कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आप किसान के बेटे हैं, तो मैं मजदूर का बेटा हूं। आप बीजेपी सांसदों को बोलने का मौका दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस को नहीं। हम यहां आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं।”