अपने मॉल और देश में उनके विस्तार को लेकर इन दिनों लुलु ग्रुप सुर्खियों में है. अब एक मामले में यह समूह चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, ग्रुप के चेयरमैन एम. ए. युसूफ अली ने एक लग्जरी हेलिकॉप्टर खरीदा है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है. इस हेलिकॉप्टर का नाम H145 है.
बुधवार को कोच्चि में उतरा
एम. ए. युसूफ अली द्वारा खरीदे गए इस लग्जरी H145 एयरबस हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे शानदार हेलिकाप्टर्स में से एक माना जाता है. बुधवार को लुलु ग्रुप के चेयरमैन का यह हेलिकॉप्टर कोच्चि में उतरा. इससे पहले यह हेलिकॉप्टर आरपी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रवी पिल्लई ने भी खरीदा था. उन्होंने मार्च में इसकी खरीद की थी और इसके साथ H145 एयरबस खरीदने वाले वे पहले उद्योगपति बन गए.
दुनिया में केवल 1500 हेलिकॉप्टर
युसुफ अली का यह हेलिकॉप्टर आधुनिकता, तकनीक और सेफ्टी फीचर्स के मामले में बेहद शानदार है. दुनिया में केवल 1,500 H145 हेलिकॉप्टर का निर्माण किया गया है. यह सिंगल और दो पायलट के ऑप्शन के साथ आता है. स्टैंडर्ड कंफिग्रेशन वाले इस हेलिकॉप्टर में 8 पैसेंजर यात्रा कर सकते हैं.
इन शानदार फीचर्स से लैस
यह हेलिकॉप्टर कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है. H145 एयरबस में चार पंखे (Four Leaves) दिए गए हैं. इसमें इस्तेमाल किए गए दो Safran HE Ariel 2C2 टर्बोशाफ्ट इंजन 785 kW की पॉवर जेनरेट करते हैं. इसके अलावा यह हेलिकॉप्टर समुद्र तल से 20000 फीट की ऊंचाई तक उड़ने की क्षमता रखता है. रफ्तार की बात करें तो ये करीब 246 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करने में सक्षम है.
इमरजेंसी फ्लॉट्स का ऑप्शन मौजूद
इसके अलावा H145 हेलिकॉप्टर में इमरजेंसी फ्लॉट्स का ऑप्शन भी दिया गया है. साथ ही सर्चिंग लाइट्स, कार्गो हुक्स और एडवांस केबिन मौजूद है. इसे मेडिकल सर्विस में भी इस्तेमाल किया जा सकता है और जरूरत के मुताबिक, इसे बिजनेस और पर्सनल यूज के लिए भी मॉडिफाई किया जा सकता है.
बीते साल हुआ था बड़ा हादसा
भारतीय उद्योगपति द्वारा खरीदे गए इस हेलिकॉप्टर पर हरे रंग में लुलु ग्रुप का लोगो और बैक साइड में अंग्रेजी का Y लिखा हुआ है. दरअसल, Y लुलु ग्रुप के चेयरमैन एम ए युसुफ अली के नाम का पहला अक्षर है. गौरतलब है कि बीते साल 11 अप्रैल 2021 को युसूफ अली अपने परिवार के साथ अगस्ता वेस्टलैंड के वी टी-वाईएमए हेलिकॉप्टर में यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. उनका हेलिकॉप्टर एक दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.