छत्तीसगढ़ की बहू बनेंगी चक दे इंडिया की ‘कोमल चौटाला’, कल होगी शादी

क्षेत्रीय मनोरंजन

शाहरुख खान की हिट फिल्म चक दे इंडिया में को-स्टार कोमल चौटाला की भूमिका अदा करने वाली चित्राशी रावत अब छत्तीसगढ़ की बहू बनने जा रही हैं। फिल्म प्रेममयी से एक-दूसरे के करीब आए रायपुर के एक्टर ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ उनकी शादी होगी। वैवाहिक रस्में भी चार फरवरी को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निभाई जाएंगी। इसके लिए शहर के निजी होटल में जोरदार तैयारी चल रही है।

Chitrashi Rawat जल्द ही करने वाली हैं शादी, जानें उनकी बेहद खास लव स्टोरी | chitrashi  rawat and dhruvaditya bhagwanani wedding details | HerZindagi

फिल्म और टीवी अभिनेत्री चित्राशी रावत इन दिनों खुशी से मुस्कुरा रहीं हैं। दरअसल, दो दिन बाद वह अपने प्रेमी के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली हैं। दरअसल, धुवादित्य रायपुर के रहने वाले हैं और फिल्म उद्योग में एक अभिनेता और लेखक हैं, जो मुंबई में रहते हैं। दोनों पहली बार प्रेममयी के सेट में एक-दूसरे से मिले थे, जिसमें उन्होंने प्रेमी-प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। शूटिंग के दौरान ही उनके बीच दोस्ती हुई और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

चक दे! इंडिया' की 'कोमल चौटाला' बनेंगी छत्तीसगढ़ की बहू, चित्रांशी रावत  रायपुर के ध्रुवादित्य के साथ लेंगी सात फेरे... - Lalluram Hindi news, हिंदी  ...

रेडियो मिर्ची से शुरू किया करियर
ध्रुवादित्य ने रेडियो मिर्ची के साथ एक रेडियो जॉकी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद मुंबई में सेट हो गए। उन्होंने वेब सीरीज के साथ ही कई फिल्मों में काम किया। वर्तमान में एक अभिनेता और लेखक के रूप में प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

Chitrashi Rawat To Marry Boyfriend Dhruvaditya Bhagwanani On February 4  After Dating For 11 Years | Chitrashi Rawat Wedding: 11 साल की डेटिंग के  बाद दुल्हन बनने जा रहीं 'चक दे' फेम

चार फरवरी को शहर में होगी शादी
होटल ईस्ट पार्क के ओनर रितुराज वाजपेयी ने बताया कि ध्रुवादित्य उनके दोस्त हैं। इसलिए उन्होंने शादी के लिए बिलासपुर में उनके होटल का चयन किया है। रितुराज ने बताया कि 11 साल के रिश्ते के बाद बहुत प्यार करने वाला जोड़ा आखिरकार अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जा रहा है। ध्रुवादित्य और चित्राशी शुक्रवार को बिलासपुर पहुंच जाएंगे। उनके साथ परिवार वाले और दोस्त भी आएंगे। शुक्रवार को पहले हल्दी, मेहंदी और कॉकटेल समारोह होगा। फिर शनिवार दोपहर शादी होगी। होटल में वैवाहिक आयोजन की तैयारी चल रही है।