ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया. इंग्लिश टीम ने 37 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं। कप्तान जोस बटलर (21 रन) को लुंगी एनगिडी को केशव महाराज के हाथों कैच कराया। वायन मुल्डर ने जोफ्रा आर्चर (25 रन) और जो रूट (37 रन) को आउट किया। जैमी ओवर्टन (11 रन) कगिसो रबाडा की बॉल पर आउट हुए। लुंगी एनगिडी ने लॉन्ग ऑन पर पीछे की ओर दौड़ते हुए डाइव लगाकर एक कठिन कैच पड़ा। केशव महाराज ने लियम लिविंगस्टन (9 रन) और हैरी ब्रूक (19 रन) को पवेलियन भेजा। यानसन ने बेन डकेट (24 रन), जैमी स्मिथ (शून्य) और फिल सॉल्ट (8 रन) के विकेट भी लिए।
