ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबलों का दौर जारी है इसी कड़ी में आज शनिवार (22 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया है मुकाबले में इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. इस मुकाबले में ऐसा वाकया देखने को मिला, जिससे फैन्स दंग रह गए. मुकाबला शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों देशों का राष्ट्रगान बजना था. लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजने की बजाय भारत का राष्ट्रगान बजने लगा. गलती का अहसास होने पर अधिकारियों ने तुरंत भारत का राष्ट्रगान रोक दिया. फिर ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया.
#WATCH | Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की धरती पर चैम्पियंस ट्रॉफी में महाब्लंडर… ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान#ChampionsTrophy2025 #ChampionsTrophy #IndiavsPakistan #NationalAnthem pic.twitter.com/kxNv7KCMvQ
— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) February 22, 2025
मेजबान देश पाकिस्तान की यह बड़ी गलती मानी जाएगी. भारतीय टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अपना एक भी मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेलना है भारत ने आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ‘हाइब्रिड मॉडल’ अपनाया गया. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से आयोजित प्रत्येक मुकाबले की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजाए जाते हैं. यह आयोजन टॉस के बाद होता है
ENG vs Australia match mai indian national anthem chala diya vo bhi lahore mai 😭😭😂😂😂 #ENGvsAUS #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/iOHbe4wj1F
— Manjyot wadhwa (@Manjyot68915803) February 22, 2025