ICC चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। न्यूजीलैंड ने 25 ओवर में तीन विकेट पर 113 रन बना लिए हैं। विल यंग और टॉम लैथम क्रीज पर हैं। विल यंग फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट पहला अर्धशतक जमाया है। डेरिल मिचेल 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हारिस राऊफ ने कैच आउट कराया। केन विलियम्सन (एक रन) नसीम शाह और डेवॉन कॉन्वे (10 रन) अबरार अहमद का शिकार बने।
