चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग कर रही है। टीम ने पहला विकेट गंवा दिया है। 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 67/1 है। रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन क्रीज पर हैं। विल यंग 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें लुंगी एनगिडी ने ऐडन मार्करम के हाथों कैच कराया। ओपनर रचिन रवींद्र अब तक 6 चौके लगा चुके हैं। यह मैच जीतने वाली टीम 9 मार्च को भारत से दुबई में फाइनल मुकाबला खेलेगी।
