चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 265 रन का टारगेट दिया। दुबई स्टेडियम में कप्तान स्टीव स्मिथ के 73 रन के दम पर कंगारुओं ने 264 का स्कोर बनाया। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। कूपर के आउट होने पर कोहली ने भांगड़ा किया। शमी ने पहले ओवर में हेड का कैच छोड़ा। स्मिथ को जीवनदान, स्टंप पर बॉल लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरी। वे फुलटॉस बॉल पर बोल्ड हुए। मोहम्मद शमी ने पारी के पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप कर दिया। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर रखी। हेड रोकना चाहते थे, लेकिन बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शमी के पास तक गई। शमी ने प्रयास भी किया, लेकिन बॉल हाथ से छिटक गई।
