चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने ग्रुप-बी के पहले मैच का टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका ने 22 ओवर में एक विकेट पर 113 रन बना लिए हैं। रायन रिकेलटन और कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। रिकेलटन फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। उन्होंने वनडे करियर में दूसरी फिफ्टी बनाई है। टोनी डी जॉर्जी 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद नबी ने अजमतुल्लाह ओमरजई के हाथों कैच कराया। साउथ अफ्रीका ने 1998 में पहली ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। टीम ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से फाइनल हराया था। वहीं, अफगानिस्तान ने पहली बार टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है।