आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री सोमवार शाम 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई थी। टिकट की सबसे कम कीमत 125 दिरहम यानी भारतीय करेंसी में 2964 रुपए थी। वहीं प्रीमियम लॉन्ज की कीमत 5000 दिरहम, भारतीय करेंसी में 1 लाख 18 हजार रुपए थी।
इंडिया-पाकिस्तान के मैच से पहले भारत बांग्लादेश से भी भिड़ेगा, जो मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा। लेकिन ICC की वेबसाइट पर इसके टिकट भी बुक हो चुके हैं। न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेला जाने वाला मैच भी पूरी तरह सोल्ड आउट है। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने है जिससे प्रशंसकों में टिकटों की मांग काफी ज्यादा है। अधिकतर वर्ग के टिकट बिक चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर हमेशा ही प्रशंसकों में क्रेज रहता है, लेकिन जो फैंस अब तक टिकट नहीं खरीद सके हैं उन्हें निराशा हाथ लगेगी क्योंकि इस मैच के टिकट बिक चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मैच होंगे। इस बार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करेंगे। भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान के हर एक मैदान पर तीन-तीन ग्रुप मैच खेले जाएंगे। भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा।