ICC Champions Trophy 2025 Final : भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला.. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में

क्षेत्रीय

भारतीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च (रविवार) को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां दोनों टीमों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा होगा. भारतीय टीम 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार को भुलाकर 2013 की तरह खिताब जीतना चाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड दूसरी बार कोई बड़ा वाइट-बॉल टूर्नामेंट जीतने के इरादे से उतरेगा.

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के कई बड़े खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने बल्ले से अहम योगदान दिया, जबकि मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने गेंद से जलवा बिखेरा. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र और टॉम लैथम बल्लेबाजी में बेहतरीन रहे, जबकि मैट हेनरी और मिशेल सैंटनर ने गेंदबाजी से कमाल किया. इस आठ टीमों वाले टूर्नामेंट में पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं, जैसे कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल मैच में किसी भी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर. फाइनल मुकाबले में भी कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूट सकते हैं