बाइक एक्सीडेंट में चांस पेर्डोमो की जान चली गई

अंतरराष्ट्रीय मनोरंजन

उभरते सितारे चांस पेर्डोमो से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई उनकी मौत हो गई है। बाइक एक्सीडेंट में 27 साल के एक्टर की जान चली गई। उनकी मौत से इंडस्ट्री सदमे में है। उनका पूरा परिवार टूट गया है। हर तरफ गम का माहौल है। सोशल मीडिया पर फैंस शोक जता रहे हैं। चांस पेर्डोमो को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना’, ‘जेन वी’ और टआफ्टर ट्रिलॉजी’ में उनके दमदार किरदारों के लिए जाना जाता था।