छत्तीसगढ़ में रविवार को नौतपा के आखिरी दिन मौसम बदल गया। जगदलपुर, दुर्ग और सरगुजा के कोरिया जिले में बारिश हुई, तो रायपुर और आसपास के जिलों में तेज अंधड़ और बादल से गर्मी से थोड़ी राहत मिली। रात का तापमान पिछले 8 दिनों के मुकाबले कम रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 3 जून को प्रदेश के कुछ जिलों में लू चलने के आसार हैं. जबकि, अन्य क्षेत्रों में राहत मिलने के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ शहरों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. जबकि एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने के भी आसार हैं. राजधानी रायपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे. यहां गरज-चमक के साथ छुटपुट बारिस हो सकती है. राजधानी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर में तापमान सामान्य औसत से 2.9 डिग्री, जगदलपुर में 1.6 डिग्री, पेंड्रा रोड में 1.3 डिग्री, दुर्ग में 0.8 डिग्री, अंबिकापुर में 0.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
