ब्रेकिंग : चंडीगढ़ नगर निगम की जनरल सदन की बैठक में जबरदस्त हंगामा, चुनाव प्रक्रिया समझाने के दौरान भिड़े पार्षद

राष्ट्रीय

चंडीगढ़ नगर निगम की जनरल सदन की बैठक में जबरदस्त हंगामा हो गया। आप-कांग्रेस और भाजपा के पार्षद सदन में पहुंच गए हैं। आज बैठक में फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) का चुनाव है। इससे पहले ही हंगामे के कारण सांसद किरण खेर सदन से चली गईं। दो घंटे बाद भाजपा के जसमनप्रीत सिंह ने फाइनेंस व कॉन्ट्रेक्ट कमेटी के लिए भरे नामांकन को वापस ले लिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के जसविंदर कौर, रामचंद्र यादव व तरुणा मेहता और भाजपा के महेशइंदर सिंह सिद्धू व लखबीर सिंह बिल्लू को कमेटी का सदस्य चुन लिया गया। कमेटी के चुनाव प्रक्रिया को समझाने के दौरान पार्षदों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई।

सदन में अपनी आवाज को कैमरे में क्लियर रिकॉर्ड करने के लिए पार्षद माइक के पास मुंह ले जाकर बोल रहे हैं, ताकि जब कभी वीडियो के रिकॉर्ड की जरूरत पड़े तो पार्षद की आवाज एकदम क्लियर सुनाई दे।