लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक हुई और इसमें सभी ने नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई. इस बीच गठबंधन के साथी तेलगुदेशन पार्टी (टीडीपी) के नेता चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन करते हुए उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कही. इस दौरान नायडू ने मोदी सरकार के बीते 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि देश जल्द ही दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने वाला है.
चंद्रबाबू नायडू ने संबोधित करते हुए एनडीए के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए दावा किया कि पिछले 10 साल में भारत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है और Indian Economy दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनकर उभरा है. नायडू ने आगे कहा कि देश की इकोनॉमी की ये तेज रफ्तार इसी तरह जारी रहेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत इस बार तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा,’हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. उन्होंने दिन-रात प्रचार किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया. इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू का समर्थन प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को जाता है. हमारा पूरा समर्थन नरेंद्र मोदी को रहेगा, पूरे 5 साल तक साथ रहेगा. अगली बार और बहुमत के साथ आएंगे. अब देश के साथ-साथ बिहार तेजी से आगे बढ़ेगा. पूरा समर्थन करेंगे. हमलोग इनके साथ रहेंगे. ये जितना तेजी से काम करना चाहें, करें.