CG NEWS : 2 IPS अधिकारियों का बदला प्रभार, अरुण देव DG होम गार्ड और नेहा चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग भेजा गया

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में 2 IPS अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है। 1992 बैच के IPS अरूण देव गौतम की पुलिस विभाग में ​​​वापसी हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग से प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाकर उन्हें महानिदेशक नगर सेना, नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं छत्तीसगढ़, के पद पर पदस्थ करते हुए, संचालक लोक अभियोजन छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही राज्य सरकार ने उन्हें संचालक लोक अभियोजन का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 1992 बैच के आइपीएस अरुण देव गौतम अभी वर्तमान में गृह जेल एवं परिवहन विभाग के सचिव थे। वहीं 2004 बैच की IPS नेहा चंपावत को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है। राज्य सरकार ने उनकी सेवाओं को GAD की प्रतिनियुक्ति पर भेजा है।