छत्तीसगढ़ में 4 IAS का प्रभार बदला, संजय अलंग को बिलासपुर कमिश्नर का अतिरिक्त चार्ज

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के विभागीय प्रभारों में फेरबदल किया है । सामान्य प्रशासन के आदेश में रायपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग को बिलासपुर कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं बिलासपुर संभाग की आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी का तबादला वन विभाग में कर दिया गया है। शिखा यहां विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगी।

आदेश के अनुसार शारदा वर्मा के पास सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार था उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। फिलहाल शारदा वर्मा सचिव वित्त तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, बजट, आयुक्त, उच्च शिक्षा, मिशन संचालक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। कुंदन कुमार को गृह निर्माण मंडल का आयुक्त बनाया गया है।कुंदन कुमार नगरीय प्रशासन विकास के संचालक पद पर भी हैं।

131पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया-वहीं पुलिस मुख्यालय द्वारा देर रात जारी आदेश में छत्तीसगढ़ में हुए अलग-अलग पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में डटकर लड़ने वाले 131पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पदोन्नत किया गया है।