भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान यौन शोषण मामले में आरोप तय हो गए हैं. कोर्ट ने कहा कि 6 में से 5 मामलों में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सामग्री मिली है. 5 मामलों में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 और 354डी (महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत आरोप तय किए जाएंगे, जबकि उनके खिलाफ छठा मामला खारिज कर दिया गया है
#BreakingNews : महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह पर धारा 354 और 354 A के तहत तय किए आरोप#BrijBhushan #WrestlersSexualHarassment #VistaarNews pic.twitter.com/KbuCCTknBe
— Vistaar News (@VistaarNews) May 10, 2024