‘चीनी कम’ फेम चाइल्ड आर्टिस्ट स्वीनी खरा ने 27 दिसंबर को बिजनेसमैन उर्विश देसाई से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने अपनी इस शादी के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। एक्ट्रेस से लॉयर बनीं 25 साल की स्वीनी ने इंस्टा पर शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अपने जैसे ही एक शख्स में अपने लिए प्यार पाया है। खुशनसीब हूं जो मेरे सबसे खास दिन पर मेरे दोस्त और परिवार वाले आस-पास रहे।’
स्वीनी ने 2005 में टेलीकास्ट हुए टीवी शो ‘बा बहु और बेबी’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘परिणीता’, ‘चीन कम’ और ‘पाठशाला’ जैसी फिल्मों में विद्या बालन, अमिताभ बच्चन और शाहिद कपूर जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था।
स्वीनी आखिरी बार 2016 में रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने भूमिका चावला के बचपन का रोल प्ले किया था।
Pics : बिग बी की फिल्म 'चीनी कम' की चाइल्ड को-स्टार स्विनी खरा ने रचाई शादी, सामने आईं खूबसूरत वेडिंग फोटोज #bollywoodhot #bollywoodnews #AmitabhBachchan https://t.co/16MwsiTHxx
— ETVBharat Delhi (@ETVBharatDelhi) December 28, 2023