मध्यप्रदेश : बीजेपी विधायक नीरज सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो चीयर गर्ल्स के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। विधायक नीरज सिंह ने भी मंच के सामने समर्थकों के साथ फिल्मी गानों पर डांस किया। वहीं, अब ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय भी बन गया है। बरगी विधानसभा के शहपुरा में विधायक कप टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसे खुद BJP विधायक नीरज सिंह करवा रहे हैं। इस आयोजन में चीयर गर्ल्स बुलाई गईं। इस दौरान चीयर गर्ल्स के सामने BJP विधायक नीरज सिंह समर्थकों के साथ जमकर थिरकते दिखे।
बीजेपी विधायक ने चीयर गर्ल्स के साथ फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके!#BJPMLA #NeerajSingh #VideoViral pic.twitter.com/AoPs7ESYh9
— INH 24X7 (@inhnewsindia) February 26, 2025