मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर आ रही है. यहां एक और चीते की मौत हो गई है. मरने वाली मादा चीता का नाम टिबलिसी है. मार्च महीने से लेकर अब तक कुल 9 चीतों की मौत हो चुकी है. इनमें 3 शावक भी शामिल हैं. आपको बता दें कि भारत में चीतों की आबादी बढ़ाने के लिए दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से चीते लाए गए थे. प्रोजेक्ट चीता के तहत देश में चीतों की लुप्त हुई प्रजाति को फिर से जिंदा करने का लक्ष्य रखा गया था l
मध्य प्रदेश वन विभाग ने बुधवार को चीते के मरने की जानकारी दी. मौत का कारण पता करने के लिए चीते का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. लगातार हो रही चीतों की मौत की वजह से पर्यावरण मंत्रालय और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की चारों तरफ आलोचना हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने सलाह देते हुए कहा है कि राजनीति से आगे जाकर चीतों को राजस्थान शिफ्ट करने के बारे में सोचना चाहिए l