चेन्नई ने होमग्राउंड पर लगातार तीसरा मैच जीता, कोलकाता को 7 विकेट से हराया

खेल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरा मैच जीत लिया। तीनों मुकाबले टीम ने चेपॉक में अपने होमग्राउंड पर जीते, इस बार CSK ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। KKR की यह 17वें सीजन में पहली ही हार है, इससे पहले टीम ने लगातार 3 मैच जीते थे। सोमवार को चेपॉक स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन बनाए। CSK से रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट लिए। चेन्नई ने 17.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने फिफ्टी लगाई।