चेन्नई ने IPL सीजन में 5वां मैच जीता, हैदराबाद को 78 रन से हराया

खेल

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL-2024 के 46वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हरा दिया। टीम ने मौजूदा सीजन में 5वीं जीत हासिल की। इस जीत से चेन्नई पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई। CSK ने लगातार दो मैच हारने के बाद जीत दर्ज की है, जबकि SHR ने सीजन में पहली बार लगातार दूसरा मैच गंवाया। सनराइजर्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। चेपॉक स्टेडियम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद 18.5 ओवर में 134 रन बनाकर सिमट गई। ऋतुराज गायकवाड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 54 बॉल पर 98 रन की पारी खेली । चेन्नई ने हैदराबाद को होमग्राउंड पर हराकर हिसाब बराबर किया। इससे पहले दोनों टीमें हैदराबाद में भिड़ी थीं, तब SRH ने 6 विकेट से मुकाबला जीता था।