छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दौरान साय मंत्रिमंडल के विस्तार का मुद्दा उठा। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने पूछा मूणतजी ये बता दीजिए कि आप मंत्री कब बन रहे हैं। सवाल सुनते ही सदन में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने कमेंट किया…2047 तक.. यह सुनते ही सदन में हंसी का माहौल बन गया और सभी विधायक ठहाकों से गूंज उठे। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सत्र के दौरान महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि में 500 रुपए की कटौती पर भी हंगामा हुआ। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विधानसभा में स्वीकार किया कि योजना के तहत मिलने वाली राशि में 500 रुपए की कटौती की जा रही है, जिससे सदन में जोरदार बवाल हुआ। कांग्रेसियों की चुटकियों के बीच यह भी चर्चा हो रही थी कि राजेश मूणत को साय मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया जा सकता है। सदन में यह विषय गंभीरता से उठाया गया, लेकिन यह मजाकिया तरीके से भी चर्चा का हिस्सा बना।
