छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र : सदन में जल जीवन मिशन, उद्योग का उठा मुद्दा, विपक्ष असंतुष्ट, किया वॉकआउट

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन डिप्टी सीएम अरुण साव अपने विभागों से जुड़े सवालों के जवाब दिए। कांकेर के गांवों में पानी की समस्या को लेकर नल कनेक्शन के सवाल से असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार ने हमेशा इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने का वादा किया था, लेकिन कई उद्योग बंद हो गए हैं। राजनांदगांव में पांच उद्योग बंद होने की बात सामने आई। इस पर सवाल उठाया गया कि इन उद्योगों को सरकार से कोई मदद क्यों नहीं मिली। मंत्री लखनलाल देवांगन ने जवाब देते हुए बताया कि सरकार ने इन बंद उद्योगों को नियमों के तहत सब्सिडी और ब्याज अनुदान प्रदान किया था। इसके अलावा, मंत्री ने यह भी कहा कि 2023 में कांग्रेस के शासन में 18 उद्योग बंद हुए थे, लेकिन सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।