छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की कैबिनेट का विस्तार आज कुछ ही देर बाद होने जा रहा है। साय मंत्रिमंडल में अभी 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11.45 बजे होगा। कैबिनेट में कुल 12 में 6 ओबीसी, 3 आदिवासी, 2 सामान्य और 1 एससी होंगे। वहीं एक जगह अब भी खाली रहेगा। प्रदेश में 13 सदस्यों का मंत्रिमंडल होता है अभी सीएम साय के साथ 2 डिप्टी सीएम शपथ ले चुके हैं।
ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
बृजमोहन अग्रवाल
रामविचार नेताम
केदार कश्यप
दयालदास बघेल
लखन देवांगन
श्याम बिहारी जायसवाल
ओपी चौधरी
टंकराम वर्मा
लक्ष्मी राजवाड़े
साय की घोषणा के मुताबिक 9 लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे। यानी एक मंत्री पद अभी साय सरकार में रिक्त रहेगा। इस पद के लिए राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, रेणुका सिंह, गुरु खुशवंत साहेब और धरमलाल कौशिक जैसे दिग्गज नेताओं ने दावेदारी की है। इन नामों पर बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का मंथन अभी जारी है।