छत्तीसगढ : आय और जाति प्रमाण पत्र के लिए पटवारी से मिलने वाले दस्तावेजों की बाध्यता अस्थायी तौर पर खत्म..

क्षेत्रीय

प्रदेश में आय और जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पटवारियों से मिलने वाले दस्तावेजों की अनिवार्यता अस्थाई तौर पर खत्म कर दी गई है।सरकार द्वारा एस्मा लगाए जाने के बाद भी प्रदेश के पटवारी हड़ताल से वापस नहीं लौटे हैं। इस वक्त प्रदेश में कई सारी भर्ती परीक्षाएं चल रही हैं साथ ही स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन का भी समय है, ऐसे में कई दस्तावेज तुरंत बनाने की जरूरत पड़ रही है लेकिन पटवारियों की हड़ताल की वजह से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही है। ऐसे में आय और जाति प्रमाणपत्र बनाने में हो रही असुविधा को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अस्थाई निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अगले आदेश तक जाति प्रमाण पत्र के लिए जरूरी भू-अभिलेख, मिसल, अभिलेख, जनगणना अभिलेख, दाखिल खारिज रजिस्टर, जमाबंदी और खसरे की नकल जिसमें आवेदक और उसके परिवार के किसी सदस्य की जाति दर्ज है जो की आमतौर पर लिखी होती है। ऐसे सभी दस्तावेज जिला कार्यालय के अभिलेखागार में और अन्य विभागों के विभागीय ऑनलाइन पोर्टल पर भी मौजूद है। इसलिए ऐसे दस्तावेज पटवारी से लेने के लिए आवेदकों को बाध्य ना करते हुए उनके द्वारा ऑनलाइन या जिला रिकॉर्ड रूम से मिले दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाए।