छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने बस्तरिया धुन पर जमकर किया डांस

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ की नई कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रायपुर पहुंची हुई हैं। कुमारी शैलजा का सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। कुमारी शैलजा यहां दिनभर होने वाली बैठकों में शामिल होंगी । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता रायपुर स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इन बैठकों में शामिल हो रहे हैं।

बस्तर से आए कलाकारों की टीम ने लोक पारंपरिक नृत्य के जरिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का जोरदार स्वागत किया। माहौल कुछ ऐसा बनाया गया कि कुमारी शैलजा भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाईं।