छत्तीसगढ़ में लीग क्रिकेट के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का रंगारंग शुभारंभ रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. पहले दिन रायपुर राइहनोज और बिलासपुर बुल्स की टीम के बीच टक्कर लोग देखने पहुंचे.बिलासपुर बुल्स ने जीता पहला मैचरात आठ बजे से मैच की शुरुआत हुई. इस मैच को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिला. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से सीसीपीएल का आयोजन किया गया. इस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की 6 टीमें खेल रही है. छत्तीसगढ़ के वासी इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साहित दिख रहे हैं. स्टेडियम में लोगों और युवाओं का जमावड़ा भी देखने को मिला. रायपुर और बिलासपुर के बीच मुकाबले को देखने के लिए दोनों शहर के दर्शक पहुंचे. रायपुर राइहोन्ज, बिलासपुर बुल्स, बस्तर बायसन्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लॉयन्स और राजनांदगांव पैंथर्स है. पहले दिन रायपुर में रात 8 बजे से मुकाबला शुरू हुआ.
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में हर दिन दो मैच होंगे. पहला मैच दोपहर 3.15 मिनट पर शुरू होगा. जबकि दूसरा मैच रात 7.15 बजे से खेला जाएगा. इस तरह हर दिन छत्तीसगढ़ की दो टीमें भिड़ेंगी. 15 जून को रायपुर के शहीद वीर नारायम सिंह स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच होगा. उसके बाद 16 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा. खिताबी भिड़ंत जीतने वाली टीम को 15 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. जबकि रनर अप टीम को 11 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. इस प्रतियोगिता को बीसीसीआई की तरफ से मान्यता मिली है.