छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है. पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी को जीत मिली है. रात 9:30 तक आंकड़ों के अनुसार बीजेपी ने 49 सीटों पर जीत हासिल की है और 5 अन्य सीटों पर उसके उम्मीदवार अभी आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के 33 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं और 2 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे को सामने रखकर चुनाव लड़ा था. जिसका फायदा पार्टी को मिला. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ‘‘ छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया है.” छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेताओं की भूमिका की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों और गारंटी में विश्वास दिखाया है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में (चुनाव प्रचार) पर्याप्त समय दिया है.
दरअसल वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में निराशाजनक परिणाम से आहत बीजेपी इस चुनाव से एक वर्ष पहले तक लगभग बिखरी हुई नजर आ रही थी और विधानसभा के उपचुनावों तथा स्थानीय निकायों में हार ने पार्टी को और भी निराश कर दिया था. लेकिन चुनाव से कुछ माह पहले प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लगातार प्रवास ने यहां बीजेपी को संजीवनी प्रदान कर दी.
बीजेपी – 54
कांग्रेस- 35
अन्य- 1