छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी, निर्वाचन आयोग ने दी अनुमति

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के लिए बुधवार को एक अच्छी खबर सामने आई. कर्मचारियों के डीए यानी महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. निर्वाचन आयोग ने बढ़ोतरी को लेकर स्वीकृति जारी की. अब इस फैसले के बाद प्रदेश के करीब 5 लाख अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा.

लगातार प्रदेश के कई कर्मचारी संगठन डीएम में बढ़ोतरी को लेकर मांग कर रहे थे. कर्मचारियों की मांग थी कि केंद्र के बराबर उन्हें भी महंगाई भत्ता मिलना चाहिए. बता दें कि केंद्र के कर्मचारियों को 46 फीसदी डीए मिल रहा था तो वहीं राज्य के कर्मचारी का महंगाई भत्ता 42 फीसदी था