छत्तीसगढ़ के IAS ने तमिल-हिंदी में गाया ‘तू ही रे’, सोशल मीडिया पर छाया बस्तर कलेक्टर का सॉन्ग

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. ने तमिल भाषा में तू ही रे गाना गाया है। उन्होंने तमिल और हिंदी में इस गाने की रिकॉर्डिंग कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट शेयर किया। कलेक्टर का इस अलग अंदाज और सुरीली आवाज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। कलेक्टर दयाराम ने इस वीडियो को बस्तर के आसना में बने स्टूडियो में रिकॉर्ड कराया है। आसना की इस अकादमी में बस्तर की लोककला और संस्कृति को सहेजने का प्रयास किया जा रहा है। इससे साल भर पहले बस्तर में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर उन्होंने एक हल्बी गीत गाया था। जिसे खूब पसंद किया गया था। अभी जो गीत गुनगुनाया है वह 1995 की बेहतरीन फिल्म बॉम्बे का ‘ तू ही रे… ‘ गीत है। कलेक्टर ने यह गीत बस्तर के बादल एकेडमी स्टूडियो में रिकॉर्ड किया है। अपने सोशल मीडिया पेज पर यह गाना शेयर करते करते हुए उन्होंने लिखा है, तू ही रे … यह उन गीतों में से एक है जो अपनी जादुई पंक्तियों के कारण हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। गीत लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है