छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। आज का दिन राजनीति के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है। प्रदेश की जनता ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी गारंटी पर विश्वास किया है। हमारी सरकार ने 13 महीनों में जो काम किया है उस पर विश्वास किया है। इसके लिए समस्त जनता को धन्यवाद देते हैं।
परिणाम
नगर निगम
कुल 10
बीजेपी – 10
कांग्रेस – 0
नगर पालिका
Total 49
BJP 35
Congress 8 – Takhatpur, Mungeli, Katghora, Mahasamund, Bagbahara , Surajpur, Mandir Hasoud, Abhanpur,
AAP 1 – Bodari
Independent 5 – Ahiwara , Sakti, Pendra, Akaltara, simga
नगर पंचायत : 114
1. बीजेपी – 81
2. कांग्रेस – 22
3. BSP – 1
4. Independent 10