छत्तीसगढ़ : नंद कुमार साय ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, बीजेपी छोड़कर जॉइन की थी पार्टी

क्षेत्रीय राजनीति

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस नेता नंद कुमार साय ने पार्टी छोड़ दी है. विधानसभा चुनाव से पहले नंद कुमार साय बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में आए थे. लेकिन कांग्रेस में उन्हें बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं मिली. कांग्रेस ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट तक नहीं दिया था. इतना ही नहीं, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद नंद कुमार साय ने यू-टर्न ले लिया है.

नंद कुमार साय की कांग्रेस में काफी धूमधाम से जॉइनिंग हुई थी, लेकिन कांग्रेस की करारी हार के बाद उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह बीजेपी के सबसे बड़े आदिवासी नेता थे. उनके बीजेपी में लौटने के कयास लगाए जा रहे हैं.
कुछ महीने पहले ही नंद कुमार साय बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए थे. नंद कुमार 5 बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने बीजेपी छोड़ने से पहले पार्टी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. साय तीन बार लोकसभा तथा दो बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं

उन्होंने बीजेपी छोड़ने से पहले आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने खुद के खिलाफ साजिश रचने और अपनी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. अपने इस्तीफे में साय ने कहा था कि ‘मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी हैं, मैंने उन्हें पूरी निष्ठा के साथ निभाया.

छत्तीसगढ़ की सियासत का बड़ा आदिवासी चेहरा माने जाने वाले नंद कुमार साय तीन बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं. नंद कुमार साय साल 1977 में पहली बार अविभाजित मध्य प्रदेश की विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वे मध्य प्रदेश के विभाजन, छत्तीसगढ़ राज्य के गठन से पहले तीन बार विधायक रहे. अविभाजित मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके नंद कुमार साय तीन बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के लिए भी निर्वाचित हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद जब अजीत जोगी मुख्यमंत्री बने, बीजेपी ने नंद कुमार को विधानसभा में विपक्ष का नेता की जिम्मेदारी दी थी.