छत्तीसगढ़ को नए मंत्री कब मिलेंगे, CM बोले- इंतजार करिए, डबल इंजन की सरकार विकास के लिए करेगी काम

क्षेत्रीय

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शपथ समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली से राजधानी रायपुर लौट आए हैं। छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार या फेरबदल के सवाल पर सीएम साय ने कहा कि अभी इंतजार करिए कौन मंत्री बन सकते हैं ? मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में पत्रकारों से बातें करते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को मिले प्रतिनिधित्व पर संतोष जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने का उन्हें मौका मिला। ये काफी गौरवशाली क्षण था। सौभाग्य है कि केंद्रीय मंत्री परिषद में बिलासपुर सांसद तोखन साहू को जगह मिली है क्योंकि छत्तीसगढ़ को पहले भी इतना ही प्रतिनिधित्व मिला था। वहीं मंत्रिमंडल में बदलाव और खाली मंत्री पद को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंतजार करिए जल्द ही फैसला लिया जाएगा।