छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हो गई है। दूसरे चरण में 43 विकासखंड में मतदान हुए। वोटिंग के बाद अब आज ही मतदान केन्द्रों में मतगणना की जा रही है। पाटन के कुरुदडीह में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मतदान डालने पहुंचे थे। पेंड्रा विकासखंड के कोटमी के सकोला गांव के दूल्हे ने अपनी बारात जाने के पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया है। जानकारी के मुताबिक, दूल्हा बने ऋषभ श्रीवास्तव बारात लेकर पेंड्रा से 350 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के मैहर जाएगा। अपनी दुल्हन लाने के पहले उसने ग्राम सरकार चुनने का फैसला किया और बारात में जाने के पहले मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया। दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिकपाल मारजुम में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद ग्रामीण अपने घरों से निकलकर अपना मत का प्रयोग करते हुए मतदान करने केंद्र तक पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर रखी है, ताकि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके।