Chhattisgarh: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 20 दिनों के लिए कैंसिल हुई ये ट्रेनें…देंखे

क्षेत्रीय

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के यात्रियों के यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। जी हां एक बार फिर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 15 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ से अन्य राज्यों एवं दूसरे शहरों को जाने वाली ये ट्रनें आगामी 3 से 25 अगस्त तक रद्द रहेंगीा।

इस वजह से रद्द हुई ट्रनें
रेलवे की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, दक्षिम पूर्व मध्य रेलवे के साथ आसपास के रेलवे जोन में अधोसरंचना से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। रेल लाइन और सिग्नल जैसे कामों को लगातार किया जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रगति से सम्बन्धित कार्यो को किया जा रहा है।

बिलासपुर चांपा सेक्शन की चौथी लाइन पर कार्य
इसके अलावा बिलासपुर चांपा सेक्शन की चौथी लाइन का भी कार्य किया जा रहा है। वहीं सक्ति स्टेशन का पुन: निर्माण कार्य भी लगातार जारी है। यह एक वजह है यात्री ट्रेनों को रद्द करने की। बिलासपुर चांपा सेक्शन की से आगमी समय में यात्रियों के लिए बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।

इसी के साथ जबलपुर मंडल के रीवा सेक्शन में भी नई लाइन कमीशनिंग, प्लेटफार्म निर्माण और पिट लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जा रहा है। इन कार्यों को 3 से 15 तक किया जाना प्रतावित है।

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
1# 14 से 25 अगस्त तक रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

2# 5 से 26 अगस्त तक चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

3# 2 से 24 अगस्त तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

4# 3 से 25 अगस्त तक रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

5# 12 से 26 अगस्त तक जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

6# 13 से 27 अगस्त तक अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी