छत्तीसगढ़ : 4 से 14 दिसंबर तक कैंसिल रहेंगी 48 ट्रेन… राजनांदगांव-कन्हान स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम देखे लिस्ट

क्षेत्रीय

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 48 ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया है। राजनांदगांव-कन्हान में तीसरी लाइन परियोजना के चलते रेलवे ने ये फैसला लिया है। इस दौरान 2 से 14 दिसंबर तक कन्हान स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा, जिसके चलते 4 दिसंबर से 14 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

विंटर सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ जाएगी। खासकर ऐसे यात्री, जिन्होंने यात्रा के लिए पहले से अपना रिजर्वेशन करा रखा है, उन्हें दूसरा विकल्प तलाशना पड़ेगा। रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया है, बल्कि, असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की उम्मीद की है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के साथ ही दूसरे जोन में भी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है, जिसका असर यात्री ट्रेनों पर पड़ रहा है। विकास कार्यों के चलते रेलवे लगातार यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है। आलम ये है कि बीते एक सप्ताह में रेलवे 80 से भी ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर चुका है।

राजनांदगांव-कन्हान में 2 से 14 दिसंबर तक होगा काम

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है। जिसके तहत कन्हान स्टेशन में 2 से 14 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। लिहाजा काम के दौरान 48 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ गाड़ियों को गंतव्य से पहले ही स्टॉप कर रवाना किया जाएगा।

इस काम के चलते 5 से 13 दिसंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से छूटने वाली 12105 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी। इसी तरह 6 से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य के लिए रवाना होगी। 4 से 12 दिसंबर तक कोपरगांव से छूटने वाली 11039 कोपरगांव-गोंदिया एक्सप्रेस नागपुर में समाप्त होगी। 6 से 14 दिसंबर तक गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कोपरगांव एक्सप्रेस नागपुर से गंतव्य को रवाना होगी।

देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

6 और 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 18240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी -कोरबा शिवनाथएक्सप्रेस नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी स्टेशन से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
8 और 9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस निजामुद्दीन से एक घंटा 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
9 दिसंबर को गाड़ी संख्या 22893 साईं नगर शिरडी -हावड़ा एक्सप्रेस साईं नगर शिरडी से 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

रद्द होने वाली गाड़ियां

08711 डोंगरगढ-गोंदिया मेमू 4 से 14 दिसंबर
08713 गोंदिया-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी मेमू 4 से 14 दिसंबर
08716 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू 4 से 14 दिसंबर
08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू 4 से 14 दिसंबर
08756 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू 4 से 14 दिसंबर
08751 रामटेक-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी मेमू 4 से 14 दिसंबर
08754 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू 4 से 14 दिसंबर
08755 रामटेक-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी मेमू 4 से 14 दिसंबर
08281 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल 5 से 14 दिसंबर
08284 तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर स्पेशल 5 से 14 दिसंबर
08283 तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल 6 से 15 दिसंबर
08282 तिरोड़ी-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल 6 से 15 दिसंबर
08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर स्पेशल 4 से 13 दिसंबर
08268 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 5 से 14 दिसंबर
18109 टाटा नगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 4 से 12 दिसंबर
18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटा नगर एक्सप्रेस 6 से 14 दिसंबर
12870 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस 8 दिसंबर
12869 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस 10 दिसंबर
20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 4, 5, 11, 12 दिसंबर
20844 भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस 7, 9,14, 16 दिसंबर
20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 7 और 9 दिसंबर
20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 और 12 दिसंबर
22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 10 दिसंबर
22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 12 दिसंबर
12145 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पुरी एक्सप्रेस 10 दिसंबर
12146 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 12 दिसंबर
12812 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 8 और 9 दिसंबर
12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस 10-11 दिसंबर
22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर
22619 बिलासपुर- तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 12 दिसंबर
20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 9 दिसंबर
20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 11 दिसंबर
12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस 4 और 11 दिसंबर
12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 6 और 13 दिसंबर
13425 माल्दा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 6 और 9 दिसंबर
13426 सूरत-माल्दा टाउन एक्सप्रेस 4 और 11 दिसंबर
12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 6, 8, और 11 दिसंबर
12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 7, 9 और 12 दिसंबर
22847 विशाखापट्टनम-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 10 दिसंबर
22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 12 दिसंबर
12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस 8 दिसंबर
12994 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 11 दिसंबर
20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 4, 7, 11 दिसंबर
20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 7, 12, 14
11754 रीवा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 7, 9, 11, 13 दिसंबर
11753 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 7, 9, 12, 14 दिसंबर
12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस 8, 9, 11, 12 दिसंबर
12102 शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 10, 11, 13, 14 दिसंबर