छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन, सरकार ने माना PDS वितरण में 216 करोड़ की गड़बड़ी.. होगी जांच

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज खाद्य मंत्री पर उनके दल के ही विधायक ही उन्हें घेरते हुए दिखे. सदन में प्रश्नकाल में BJP विधायक धरमलाल कौशिक ने PDS में गड़बड़ी का मुद्दा उजागर किया है.

जिसके जवाब में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा- पूर्व खाद मंत्री ने 24 मार्च तक स्टॉक सत्यापन पूरा करने की बात कही गई थी लेकिन उस अवधि में सत्यापन पूरा नहीं किया गया था.

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा- 216 करोड़ रुपये का चावल का स्टॉक कम पाया गया. PDS में गड़बड़ी मुद्दे पर धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत ने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सदन की कमेटी बनाकर इस मामले की जाँच कराई जाए. केंद्र सरकार के भेजे गये चावल में गड़बड़ी हुई. इस मामले में क्या कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि 216 करोड़ रुपये की गड़बड़ी अफरातफरी कैसे क्या कारण है.. क्या कार्रवाई करेंगे ?

इसके अलावा अजय चंद्राकर ने कहा इस विषय मे आसंदी से निर्देश थे. अब तक जांच रिपोर्ट नही आई तो यह आसंदी की अवमानना है. कार्यवाई होनी चाहिए.

विधायक ने धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में खाद्य मंत्री ने कहा – PDS में अब तक 216.08 करोड़ रुपए की कमी पाई गई. वन नेशन वन राशन कार्ड लागू होने के बाद डाटा भारत सरकार के पास रहता था.

जो भी गड़बड़ियां हुई है उसमें समितियों की नियमित वैठक करके PDS स्टॉक में अनियमितता में संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है.मंत्री दयालदास बघेल ने कहा- गड़बड़ी हुई है. जाँच कराई जाएगी.

PDS में गड़बड़ी के मुद्दे में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने माना चावल वितरण में गड़बड़ी हुई है. सरकार ने सदन की समिति से जांच कराने पर सहमति जताई. संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – PDS में हुई गड़बड़ी मामले में सदन की जांच समिति करेगी जांच.